बिलासपुर जिला

कपड़ा दुकान में लगी आग, दूर तक दिखीं लपटें वेल्डिंग करते समय अचानक धधकी आग, दौड़कर बाहर निकले कर्मचारी; मौके पर पहुंचे महापौर

बिलासपुर के एक बड़े कपड़े की दुकान की छत में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। नगर सेना की दमकल की मदद से समय रहते आग को काबू में कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और आग को काबू में कर लिया गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

पुराना बस स्टैंड के करबला स्थित कश्यप कॉलोनी में सूर्या गारमेंट्स की दुकान है। यहां तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में डक्टिंग पाइंट में काम चल रहा है। शुक्रवार की शाम वेल्डिंग करते समय पाइंट में अचानक आग लग गई। जिससे जोरदार धुआं उठने लगा। इसे देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में दुकान में आए ग्राहकों को बाहर निकाला गया। इधर, कर्मचारी कपड़ों को हटाने लगे। आग बढ़ता देख कर्मचारी भी दौड़कर बाहर गए। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान आग लगने की खबर नगर सेना दमकल शाखा को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को कुछ ही देर में काबू में कर लिया|

आग की लपटें उठने से पहले खिड़की से उठा धुआं।

कपड़ों को हटवाया और बुझाई आग
फायर इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद दुकान के कर्मचारियों ने आनन-फानन में दुकान खाली कराया और कपड़ों को हटाया। फिर पानी की बौछारों से आग को काबू में किया गया। कुछ ही देर में आग बुझ गई, तब आसपास के व्यापारियों ने राहत की सांस ली।आग लगने की खबर मिलते ही पहुंचे महापौर रामशण यादव

सूर्या गारमेंट्स में आग लगने की खबर मिलते ही पहुंचे मेयर
करबला रोड स्थित कश्यप कॉलोनी के सूर्या गारमेंट्स में आग लगने की सूचना मिलते ही महापौर रामशरण यादव भी मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचने तक आग बुझा ली गई थी। इस दौरान उन्होंने आसपास के व्यापारियों से चर्चा की। उनके साथ समीर अहमद और देवेंद्र सिंह बाटू भी थे। व्यपारियो ने उन्हें बताया कि दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक आग लग गई थी।

Related Articles

Back to top button