कबीरधाम विशेष

कबीरधाम की बड़ी खबर :कांग्रेसी नेताओं का कोर्ट में पेश हुआ
चालान, 2016 में हुई थी FIR दर्ज

कबीरधाम। पाँच वर्ष बाद आखिरकार कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 35 कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में चालान पेश किया। कवर्धा के सिटी कोतवाली थाने में इन सभी पर एफ आई आर दर्ज है।

दरअसल, इन सभी पर अनुचित तरीके से भीड़ जुटाने का मामले में कवर्धा के सिटी कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी। घटना के 5 वर्ष बीत जाने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में चालान पेश किया। एफआईआर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी समेत कई बड़े नेताओं के नाम समेत कुल 35 आरोपियों के नाम शामिल है।

क्या है पूरा मामला – मामले में सभी आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए, जिन 35 लोगों का चालान कोर्ट में पेश हुआ हैं। उनमें से एक किसी अन्य मामले में जिले के जेल में बंद है। इसलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button