दन्तेवाड़ा जिला
मनरेगा अंतर्गत विकास कार्य में कुल 166 कार्यों के लिए 435.91 लाख रूपये की मिली स्वीकृति
जिले में मनरेगा अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2021-22 के लिए कुल 166 कार्यों के लिए 435.91 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमे दंतेवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक कार्य के 80 कार्यों के लिए 200.040 लाख, गीदम विकासखण्ड के गीदम ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक के कार्य के 81 कार्य के लिए 144.370 लाख, विकासखण्ड कटेकल्याण के 5 ग्राम पंचायतों में मनरेगा अन्तर्गत सामुदायिक पशु आश्रय स्थल(गौठान) निर्माण कार्य के 5 कार्य के लिए 91.498 लाख राशि की स्वीकृत प्रदाय की गई।