बेमेतरा जिला

बेमेरता : लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण: गुरु का अज्ञान… कोरोना लक्षण के बाद भी शिक्षक आते रहे स्कूल, इनसे 23 बच्चे संक्रमित, पांच दिन के लिए स्कूल बंद

कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी चपेट में आ गए हैं। बीते 25 जनवरी को देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 23 बच्चे संक्रमित पाए गए है‌ं। सभी बच्चों को उनके घर में ही होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रख रही है। इसके बाद प्रशासन ने 5 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है।बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर ने बताया कि इस स्कूल के चार शिक्षक की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्कूल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमें से 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि 25 तारीख के बाद से स्कूल को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, जो बच्चे संक्रमित पाए गए है। उन्हें गंभीर लक्षण नहीं है। वहीं जिले में पहला मामला है, जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा नवागढ़ और बेमेतरा ब्लॉक में भी 25 बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिले के अलग-अलग स्कूलों में कुल 48 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते तीन दिनों में जिले में 229 संक्रमित मिले है। अब पूरे जिले में 27 जनवरी की स्थिति कुल 498 एक्टिव मरीज हैं। कैंप लगाकर लिया सैंपल: इस स्कूल में 25 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए विशेष शिविर लगाया। सभी बच्चों का सैंपल लिया गया। जैसे-जैसे बच्चे संक्रमित मिलते गए, उन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया। अब 5 दिन बाद ही स्कूल में पढ़ाई होगी। फिलहाल बच्चों को स्कूल आने की मनाही है।

जिले में 8 दिन में 5 संक्रमितों की मौत हो चुकी
जिले में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रहीं है, वैसे-वैसे मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है। बीते 8 दिन में पूरे जिले में 5 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। अब तक पूरे कोरोना काल के दौरान मौत के आंकड़े 318 पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ.घोष ने बताया कि 37 वर्षीय पुरुष की मौत मुंगेली के एक निजी अस्पताल में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक जहर सेवन कर लिया था। इसके बाद उसे मुंगेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ही वह संक्रमित हो गया था। इसके पूर्व में तीन लोगों की मौत जिले में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संबंधित सभी आंकड़े ऑनलाइन एंट्री किए जाते है। कई बार एंट्री में सर्वर की दिक्कत आने के कारण देरी होती है। इधर मौजूदा हालात को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है।

जिलेभर में 36 हजार बच्चों को अब तक लगा टीका
इधर जिले में 10 जनवरी के बाद से 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगाया जा रहा है। वैसे जिले के लिए राज्य सरकार ने 56 हजार 21 का लक्ष्य दिया है। वर्तमान में मात्र 36 हजार 550 बच्चों को टीका लगाया जा सका है। इस उम्र के ज्यादातर बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.घोष ने बताया कि राज्य सरकार के तय लक्ष्य के हिसाब से हम 65 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर चुके है। वर्तमान में भी जिले के कई स्कूलों में टीकाकरण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिक्षक बाहर से आतेे हैं इन्होंने बांटा कोरोना
इस स्कूल में ज्यादातर शिक्षक बाहर के हैं। ऐसे में दूसरे शहर से आने-जाने के कारण संक्रमण के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य बीरेन्द्र देवांगन ने बताया कि स्कूल में सबसे पहले एक शिक्षक संक्रमित पाए गए थे। उनकी रिपोर्ट 22 जनवरी को आई। हालांकि वे 17 जनवरी से स्कूल नहीं आ रहे थे। उन्होंने अपना सैंपल भिलाई में दिया था। 22 जनवरी को संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही 24 जनवरी को स्कूल के शिक्षकों ने सैंपल दिया। क्योंकि भिलाई के रहने वाले शिक्षक के संपर्क में थे। तब चार शिक्षक संक्रमित पाए। इस संबंध में डीईओ को जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर 25 जनवरी को सभी कर्मचारी व बच्चों की एंटीजन जांच की गई।

Related Articles

Back to top button