छत्तीसगढ़ स्पेशलशिक्षा एवं नौकरी
सूरजपुर : दुग्ध सामग्री वितरण हेतु प्रतिनिधि की आवश्कता
पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली जिला सूरजपूर छ.ग. में दूध एवं दुग्ध की सामग्री वितरण हेतु शहरी क्षेत्र सूरजपुर, बिश्रामपुर एवं अम्बिकापुर के लिए कमीशन आधारित एजेण्ट की आवश्यकता है। अतः इच्छुक व्यक्ति 28 जनवरी 2022 को पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित सिलफिली जिला सूरजपूर में वाक इन इंटरव्यू के लिए समय दोपहर 12:00 बजे तक अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, आवेदक के पास दो पहिया वाहन बाईक होना चाहिए, वाहन के समस्त कागजात बीमा, रजिस्ट्रेशन, ड्राईविंग लाईसेंस एवं हेलमेट होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए 6268797572, 9303317679, 9303322397 नबंर पर सम्पर्क कर सकते हैं।