विक्रांत को लड़ाने की मांग:टिकट के लिए शुरू हुई रायपुर की दौड़
उपचुनाव के लिए भाजपा में टिकट को लेकर रायपुर दौड़ शुरू हो चुकी है। रविवार को खैरागढ़ ग्रामीण मंडल के महामंत्री हरप्रसाद वर्मा, गणेश वर्मा, अनूप वर्मा, नीलकंठ जंघेल सहित ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की और उपचुनाव के लिए विक्रांत सिंह की पुख्ता दावेदारी रखी। इन सभी कार्यकर्ताओं ने विक्रांत सिंह को ही उम्मीदवार बनाए जाने की मांग रखी। सभी कार्यकर्ता काफी देर पूर्व मुख्यमंत्री के निवास में रहे और विधानसभा की बारीकियों से अवगत कराया।
समर्थकों ने बदली रणनीति
टिकट को लेकर इस बार उनके समर्थकों की रणनीति भी बदली हुई नजर आ रही है। बीते चुनाव के पहले तक टिकट मांगने वालों में शहरी कार्यकर्ताओं की भरमार रहती थी पर इस बार ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने मुहिम की शुरुआत की है।
इधर लोधी समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं की बहुलता
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने वाले कार्यकर्ताओं में भी लोधी समाज से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बहुलता रही। या यूं कहें कि मुहिम की कमान भी उन्हीं कार्यकर्ताओं ने संभाल ली है।