कवर्धा : मोर जमीन मोर मकान योजना: 50 परिवारों को दिया गया स्वीकृति पत्र
मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और 8 हितग्राही को पूर्णता का प्रमाण पत्र वितरण किया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने हितग्राहियों को लाभ दिया। स्वीकृति पत्र का वितरण करते हुए कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के आवास उपलब्ध कराना है।आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन में आवास निर्माण के 4 मॉडल उपलब्ध हैं। भूमि का संसाधन के रुप में उपयोग करते हुए स्थायी झुग्गी बस्तियों का पुनर्विकास, ऋण के ब्याज दर में अनुदान द्वारा कमजोर आय वर्ग/निम्न आय वर्ग के लिए किफायती आवास निर्माण को प्रोत्साहन, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की भागीदारी से किफायती आवास निर्माण और हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण के लिए अनुदान है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, पार्षद चुनाव खान, भीखम कोसले, अशोक सिंह, मोहित महेश्वरी, संतोष यादव, सुनील साहू, संजय लांझी, उमंग पाण्डेय उपस्थित रहे। हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी: वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से कैबिनेट मं9ी ने 50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी आ गई।