छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
मुक्तीधाम से 40 नग लोहे का एंगल चोरी
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र में श्मशान घाट से लोहे का एंगल चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत रोजगार सहायक ने अभनपुर थाने में की है. और पुलिस को बताया कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत केंद्री में मुक्तीधाम में वृक्षारोपण किया गया था। पौधों की सुरक्षा के लिये लोहे का एंगल जमीन में गाडकर तार घेरा लगाया गया था। मुक्तीधाम में लगे वृक्षारोपण में काम करने वाला गेट को बंद कर अपने घर चला गया था। जब पुन: पौधों में पानी डालने के लिये मुक्तीधाम केंद्री में गया तो देखा कि पौधों की सुरक्षा के लिये लगाये गये लोहे का एंगल 40 नग नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 40 नग लोहे के एंगल कीमत 18,000 रूपये को काटकर चोरी कर ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.