केस दर्ज:एलआईसी के पैसे जमा करने का झांसा देकर सिपाही से ठगी
पुराने पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही से 75 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। सिपाही को ठग ने रिश्तेदार बनकर फोन किया। उनके खाते में पैसा जमा करने का झांसा दिया। ठग ने सिपाही से ओटीपी पूछकर खाते से पैसा निकाल लिया गया।पुलिस ने डेढ़ महीने बाद ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सिपाही सतीश सिंह पुराने पीएचक्यू में पदस्थ है। उनके पास 12 दिसंबर को एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सिपाही का रिश्तेदार बताया और आर्मी में पोस्टिंग का झांसा दिया। उसने कहा कि एलआईसी से उसे पैसा मिलने वाला है। वह अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर सकता। इसलिए उनके खाते में जमा करना चाहता है। ठग ने सिपाही से खाते की जानकारी ली और उसमें 4 रुपए जमा किया। सिपाही के खाते में 4 रुपए आ गए। ठग ने कहा कि वह जांच कर रहा था कि पैसा खाते में जमा होता है कि नहीं। उसके बाद ठग ने फोन करके ओटीपी पूछा। सिपाही के मोबाइल पर तीन बार ओटीपी आया। उन्होंने ठग को बता दिया। उसके बाद खाते से पैसे पार हो गए। जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो ठगी का पता चला।