- टाइम टेबल जारी – आज प्रवेश पत्र जारी करेंगे, 24 जनवरी से परीक्षा केंद्र में जमा कर सकेंगे उत्तरपुस्तिका कोविड-19 को देखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश के सभी राजकीय, निजी विश्वविद्यालयों एवं शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में अध्यापन एवं अध्ययन व परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सेमेस्टर पद्धति वाले सभी पाठ्यक्रमों की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन, ब्लेनडेड मोड में आयोजित की जाए। इस संबंध में दुर्ग के हेमचंद विवि ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। विद्यार्थी घर बैठे ही परीक्षा दिलाएंगे। विवि ने टाइम टेबल जारी किया है। शनिवार को सेमेस्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। 20 जनवरी से विवि के पोर्टल में प्रश्न पत्र अपलोड की जाएगी।विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका 24 जनवरी से परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से संबंध जिले के ऐसे महाविद्यालय जिनमें सेमेस्टर पाठ्यक्रम संचालित हैं, उनमें अध्ययनरत सत्र 2021-22 के प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।विवि द्वारा निर्देश अनुसार परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते है या उत्तरपुस्तिका के रूप में परीक्षार्थी ए-4 साइज पेपर का भी उपयोग कर सकेंगे। इसमें कव्हर पेज के रूप में विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में चाही गई जानकारी दिया जाना अनिवार्य है। वे परीक्षार्थी जिन्होंने उत्तरपुस्तिकाएं अपने कॉलेज से प्राप्त की हो उन्हें उत्तरपुस्तिकाओं में अलग से कव्हर पेज लगाना अनिवार्य नहीं है।दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन पद्धति से सुनिश्चित किया जाए। शैक्षणिक-अशैक्षणिक कर्मचारियों को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जाए।रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय व शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाइन अध्यापन कार्य महाविद्यालय के समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्य रोस्टर ड्यूटी अनुसार उपस्थित कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित होकर किया जाएगा।बचे हुए सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से फोन या ऑनलाइन प्रक्रिया से कार्य में सहयोग करेंगे। किसी भी स्थिति में अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अवकाश स्वीकृति कराए बिना तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय का त्याग नहीं किया करेंगे।प्राइवेट पाठ्यक्रम के परीक्षा फाॅर्म भरे जा रहे है। पूर्व में नियमित विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा फार्म भरे जा रहे थे,जिसकी अंतिम तारीख 10 जनवरी थी। अब केवल प्राइवेट पाठ्यक्रम अंतर्गत पीजी व यू जी के विभिन्न विषयों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे है। फार्म भरने के बाद हार्डकॉपी को परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा।एमकाॅम, डीसीए, पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर व एमकाम तृतीय सेमेस्टर, एमलिब, पीजी डिप्लोमा इन याेगा एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर के प्रश्न पत्र 20 जनवरी को अपलोड होंगे। उत्तरपुस्तिका 24 जनवरी तक कॉलेज में जमा करना होगा। एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र 21 जनवरी को अपलोड व उत्तरपुस्तिका 25 जनवरी तक जमा करना होगा। एमएससी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र 24 जनवरी को अपलोड किए जाएंगे। उत्तरपुस्तिका 29 जनवरी तक परीक्षा केन्द्र में जमा करना है।
Back to top button