कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

तीसरी लहर से मासूमों को बचाने की तैयारी, इमरजेंसी में निजी पीडियाट्रिक की लेंगे मदद

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बच्चों के लिए सरकारी अस्पतालों में 6 वेंटिलेटर और 62 बेड के इंतजाम कर लिए गए हैं। यदि आपातकालीन (इमरजेंसी) स्थिति आती है, तो निजी शिशुरोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिक) की भी सेवाएं अनिवार्य रूप से ली जाएगी।वहीं प्राइवेट अस्पतालों में पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) के 39 और एसएनसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में 35 बेड रिजर्व रखने कहा गया है। ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव बुधवार को कवर्धा दौरे पर पर आए और उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। डॉ. श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल स्थित हमर लैब, आई ऑपरेशन थियेटर, ऑक्सीजन प्लांट की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिले में मानव व अन्य आवश्यक संसाधनों की स्थिति जानी। उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ की भर्ती प्रकिया राज्य स्तर पर जारी कर दी गई है।ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर होम आइसोलेशन मरीजों व स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी ली। होम आइसोलेशन के जिला नोडल डॉ. सुदेश कुमार तिवारी व जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव ध्रुव ने जिले की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डॉ. श्रीवास्तव ने हिदायत देते हुए स्पष्ट कहा कि कोविड जांच, उपचार, देखभाल में चूक न हो, यह सबको गंभीरता से ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने कहा।
सेक्टर बैठक को मजबूत करके ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। मेटर्नल हेल्थ एंड चाइल्ड हेल्थ की समीक्षा करते हुए डॉ. श्रीवास्तव ने एएनसी पंजीयन, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हांकन, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान राज्य से पीसीपीएनडीटी कंसल्टेंट डॉ. वर्षा राजपूत, सीएमएचओ डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल, सिविल सर्जन डॉ. पीसी प्रभाकर व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button