छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

CG के रिटायर्ड अफसर MP से लाए थे पत्नी; जमीन छुड़ाने के बहाने ले गई लाखों रुपए, ज्वेलरी, कार

बिलासपुर में चार साल पहले खाद्य विभाग से रिटायर हुए बुजुर्ग से शादी रचाने वाली दुल्हन लाखों रुपए, गहने और कार लेकर भाग निकली। पत्नी की ठगी के शिकार बुजुर्ग फरियाद लेकर चक्कर काटते रहे। पुलिस जब तक महिला को गिरफ्तारी करती, उसने दुर्ग और मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई जगहों पर अन्य लोगों से शादी रचाकर उन्हें लूट लिया। फिलहाल महिला राजस्थान की जेल में बंद है, लेकिन शनिवार को पुलिस ने उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ठगी की कार, चेक बुक और मोबाइल जब्त किया गया है। खाद्य विभाग के रिटायर्ड अफसर मुंशीलाल पस्टारिया (78) की पत्नी की 2015 में मौत हो गई थी। लिहाजा, उन्होंने अपनी देखरेख करने के लिए शादी रचाने के लिए 2016 में विज्ञापन प्रकाशित किया था। जिसे देखकर मध्यप्रदेश के सागर की रहने वाली आशा शर्मा उर्फ आरती (48) पिता इंद्राणी शर्मा ने मोबाइल के जरिए संपर्क किया। दोनों की बातचीत हुई। इसके बाद 4 अप्रैल 2016 को उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी रचाई। शादी के बाद आशा शर्मा करीब 22 महीने अपने दो रिश्तेदार राहुल शर्मा और आशीष शर्मा के साथ उनके साथ रही। इस दौरान मुंशीलाल का भरोसा हासिल कर अपनी जमीन के दस्तावेज छुड़ाने के बहाने 13 लाख 69 हजार रुपए, सोने-चांदी के गहने और अल्टो कार हड़प ली। इसके बाद सारा सामान लेकर साल 2017 में तीनों भाग निकले। मुंशीलाल ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया। जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो मुंशीलाल शिकायत लेकर सरकंडा थाना पुलिस के पास पहुंचे।

लुटेरी दुल्हन
SP पारूल माथुर ने लंबित मामलों की फाइल निकलवाई, तब धोखाधड़ी के इस मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महिला आशा शर्मा राजस्थान जेल में बंद है। जांच में यह भी पता चला कि उसके दो बेटे भी है, जो मध्यप्रदेश के सागर में रहते हैं। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर उनके दो बेटों आशीष शर्मा उर्फ आशीष सिंह पिता सुभाष शर्मा उर्फ दिलीप सिंह (27) और राहुल शर्मा उर्फ राहुल सिंह उर्फ ललित सिंह को गिरफ्तार कर लिया।TI परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी महिला आशा शर्मा ने राजस्थान, बिलासपुर के साथ ही देवास, दुर्ग, इंदौर और जयपुर में भी इस तरह से शादी कर धोखाधड़ी की है। इसमें उसके दोनों बेटे भी शामिल हैं। पुलिस की टीम भेजकर आरोपी महिला को राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर बिलासपुर लाया जाएगा। उससे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button