कबीरधाम विशेष

पुलिस टीम ने दो चोरी करने वाले को धर दबोचा

चोरी की नियत से घुम रहे मुंगेली बिलासपुर के 02 संदेहियो पर पंडरिया पुलिस टीम ने की कार्यवाही

02 सटोरिये चढे पंडरिया पुलिस के हत्थे

कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 07/01/2022 को अंको पर रूपये पैसो को दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे आरोपी 01. अरूण ऊर्फ पप्पू चंद्राकर पिता रामू लाल चंद्राकर उम्र 30 साल साकिन महली थाना कुण्डा जिला कबीरधाम। 02. दिनेश ऊर्फ पिंटू पिता कार्तिकराम स्वीपर उम्र 37 साल साकिन वार्ड नंबर 10 बैरागपारा पंडरिया जिला कबीरधाम को सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम क्रमश: 360 व 220 रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
वही रात्रि में गस्ती दल द्वारा 01.संतोष साहू पिता मंगलू साहू उम्र 19 साल निवासी चिंगराज पारा लिंगियाडीह जिला बिलासपुर को स्टेट बैंक पंडरिया के पास एवं 02. निरज पिता बेदू देवांगन उम्र 21 साल निवासी शंकर मंदिर के पास खर्री पारा मुंगेली को पुराना बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में चोरी के नियत से लुकते छिपते घेरा बंदी कर अपराध घटित करने के पहले ही पुलिस की सतर्कता से पंडरिया पुलिस द्वारा पकड कर, नाम पता पूछने पर गलत नाम पता बता रहे थे जिन्ह संदेहियो के विरूद्ध धारा 109जाफौ0 के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button