कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
कोरोना से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान
चाइल्ड लाइन की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए बच्चों और नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन की टीम ग्राम पोंड़ी पहुंची। ग्रामीणों को कोरोना के नियम का पालन करने कहा। लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने प्रेरित किया। बताया गया कि बेवजह घर से बाहर न घूमें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करें। मास्क का उपयोग करें। दो गज की दूरी बनाए रखें। वार्ड के 5 बच्चों का कोविड-19 जांच स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ी में कराई गई। सभी बच्चों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। जागरूकता अभियान में चाइल्ड लाइन की टीम के साथ-साथ, ग्राम पंचायत पोंड़ी के सरपंच, पंच व पुलिस चौकी पोंड़ी के पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।