कबीरधाम जिलाकवर्धा

कुएं में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

कुएं से मिला अज्ञात युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान; जांच में जुटी पुलिस


कवर्धा। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के रणवीरपुर  इलाके में मंगलवार को एक कुएं से अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव अत्यधिक सड़-गल चुका था, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव तैरते देखे जाने की सूचना पर सहसपुर लोहारा थाना पुलिस एवं रणवीरपुर  चौकी की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव के चार से पांच दिन पुराना होने की आशंका जताई गई है।
शव की स्थिति अत्यंत खराब होने के बावजूद मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इस आधार पर पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। हालांकि, मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
इस संबंध में लोहारा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button