कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

कबीरधाम में कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बड़ी बैठक,राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने दिया एकजुटता का मंत्र


कबीरधाम।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार के कबीरधाम आगमन पर सर्किट हाउस में समाज की एक महत्वपूर्ण और निर्णायक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज की एकता, संगठन की मजबूती और भविष्य की दिशा को लेकर गंभीर मंथन हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “एकजुट समाज ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है और विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है।” उन्होंने समाज में आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत करने और हर स्तर पर सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज संख्या और सामर्थ्य दोनों में मजबूत है, आवश्यकता केवल संगठित होकर आगे बढ़ने की है। सामाजिक समरसता, शिक्षा, युवाओं की भागीदारी और संगठन विस्तार को उन्होंने प्राथमिक एजेंडा बताया।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम चंद्राकर, राष्ट्रीय सचिव अंबिका चंद्रवंशी, उत्तर प्रदेश प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद कटियार, प्रदेश प्रवक्ता अशोक चंद्रवंशी, कबीरधाम जिला अध्यक्ष मुरली चंद्राकर एवं जिला संरक्षक महादेव चंद्राकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके साथ ही चंद्रशेखर चंद्राकर, अन्नपूर्णा चंद्राकर, योगेश्वर चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, राजकुमार कश्यप, मुंगेली जिला अध्यक्ष विद्यानंद कश्यप सहित जिले और ब्लॉक स्तर के अनेक पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में सामाजिक समस्याओं, संगठन के विस्तार और आगामी रणनीति पर खुलकर चर्चा की गई। अंत में समाज को एकजुट रखने, संगठन को मजबूत करने और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए बैठक का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button