महिला आयोग की जनसुनवाई में 35 मामलों का निपटारा!


सखी केंद्र की निगरानी में दंपति को साथ रहने का मिला मौका….
दुर्ग// छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में शुक्रवार को महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर जनसुनवाई आयोजित की गई। प्रेरणा सभा कक्ष, बालगृह परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में हुई इस जनसुनवाई में जिले के कुल 35 प्रकरणों पर सुनवाई की गई।
पति-पत्नी विवाद से जुड़े एक गंभीर मामले में आयोग की समझाइश के बाद पति ने पत्नी व पुत्र के समक्ष माफी मांगी। दोनों को पुनः साथ रहने का अवसर दिया गया, जिसकी निगरानी सखी केंद्र करेगा। एक अन्य प्रकरण में शिकायत वापसी व संबंधित व्यक्तियों की मृत्यु के कारण मामला नस्तीबद्ध किया गया।
संपत्ति विवाद से जुड़े मामलों में मौके पर जाकर कब्जा दिलाने व सुलहनामा कराने का निर्णय लिया गया। वहीं न्यायालय में लंबित कुछ प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया गया। जनसुनवाई के दौरान आयोग ने महिला हित में त्वरित निर्णय लेते हुए कई मामलों में राहत प्रदान की।



