राजनांदगांव में बायो फ्यूल कंपनी में लाखों की धोखाधड़ी का खुलासा जानिये पूरा मामला…?

फर्जी बिल घोटाले में ब्रोकर व अकाउंटेंट गिरफ्तार, 3.20 लाख नकद जब्त…
राजनांदगांव// थाना सोमनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलझर स्थित न्यू लुक बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में फर्जी बिलों के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराध में शामिल कंपनी के अकाउंटेंट और ब्रोकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त की गई है।
फर्जी फर्म बनाकर रचा सुनियोजित षड्यंत्र…..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू लुक बायो फ्यूल्स कंपनी इथेनॉल उत्पादन के लिए विभिन्न चावल मिलों से कच्चा माल (टूटा चावल) की खरीदी करती है। इस कार्य के लिए दुर्ग निवासी दिलीप गोलछा को ब्रोकर नियुक्त किया गया था।
दिसंबर 2025 के अंत में कंपनी के आंतरिक ऑडिट के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दिलीप गोलछा ने कंपनी के अकाउंटेंट अमित कुमार गुप्ता के साथ मिलकर साजिश रची।
आरोपियों ने दुर्ग और धमतरी में ‘जय महावीर एग्रो’ नाम से एक फर्जी फर्म खड़ी की और वास्तविक सप्लायरों के नाम से जारी बिलों की नकल कर उन्हीं के नाम पर दोबारा फर्जी बिल तैयार किए। इन जाली बिलों के आधार पर कंपनी से लाखों रुपये का भुगतान निकाल लिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दोनों आरोपी सलाखों के पीछे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना सोमनी पुलिस ने विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
अमित कुमार गुप्ता (34 वर्ष) – निवासी रायपुर, न्यू लुक बायो फ्यूल्स का अकाउंटेंट
दिलीप गोलछा (49 वर्ष) – निवासी खंडेलवाल कॉलोनी दुर्ग, कंपनी का ब्रोकर….
बरामद सामग्री:–
नकद: ₹3,20,000
01 लैपटॉप
02 मोबाइल फोन
01 पेन ड्राइव
कानूनी कार्रवाई:–
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 316(4) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विस्तृत विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है तथा धोखाधड़ी की कुल राशि कितनी है।
टीम की सराहनीय भूमिका:–
इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिनकी सतर्कता से एक बड़ा आर्थिक अपराध उजागर हो सका।



