अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

शुभम के मार्ट के पास देर रात गुंडागर्दी, गाली-गलौज कर युवक से बेरहमी से मारपीट!

दुर्ग// पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभम के मार्ट के पास देर रात गुंडागर्दी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीन अज्ञात युवकों ने गाली-गलौज करते हुए एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शुभम सुकतेल MA की पढ़ाई कर रहा है और वर्तमान में अपने जीजा मुनेश्वर देशमुख के निवास सुभाष नगर, दुर्ग में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घटना 14 जनवरी की रात लगभग 11 बजे की है, जब शुभम अपने जीजा मुनेश्वर देशमुख और भाई डोमेन सुकतेल के साथ भोजन के लिए ढाबा जा रहा था।
इस दौरान शुभम के मार्ट के पास पानी पीने के लिए रुके तीनों लोगों के पास महाराज चौक की ओर से आई सिल्वर रंग की कार आकर रुकी। कार से उतरे तीन अज्ञात युवकों ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते हाथ-मुक्कों तथा ईंट के टुकड़े से शुभम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है तथा आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button