अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग ग्रामीणदुर्ग जिला

लोहे की छड़ सहित मालवाहक वाहन गायब, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला…

दुर्ग// अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत रसमड़ा स्थित कंपनी से पुणे के लिए रवाना की गई लोहे की छड़ों से लदी मालवाहक गाड़ी के बीच रास्ते में गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अंजोरा चौकी पुलिस ने वाहन चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक निजी कंपनी द्वारा रसमड़ा स्थित प्लांट से लगभग 12 टन 50 किलोग्राम लोहे की छड़ एक मालवाहक वाहन के माध्यम से पुणे भेजी गई थी। निर्धारित समयावधि में जब उक्त माल गंतव्य तक नहीं पहुंचा, तब कंपनी प्रबंधन ने इसकी जानकारी ली। जांच के दौरान यह सामने आया कि मालवाहक वाहन बीच रास्ते में ही संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है।
कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपी चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध धारा 316 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस द्वारा वाहन की तलाश की जा रही है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button