सबमर्सिबल मोटर पम्प चोरी के मामले में दो आरोपी व एक अपचारी बालक गिरफ्तार!

दुर्ग// ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी सप्लाई व्यवस्था के लिए लगाए गए सबमर्सिबल मोटर पंप की चोरी के मामले में अंजोरा चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर चोरी गया पंप बरामद कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रसमड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने एवं सबमर्सिबल मोटर पंप लगाने का कार्य ईलका टैंक कंपनी द्वारा किया गया था। कार्य पूर्ण होने के बाद पानी टंकी में लगाया गया सबमर्सिबल मोटर पंप रविवार शाम तक सुरक्षित स्थिति में मौजूद था।
सोमवार 29 दिसंबर की सुबह ग्राम रसमड़ा वार्ड क्रमांक 15 के पंच एवं प्रार्थी बालकिशन निषाद जब टंकी परिसर पहुंचे, तो सबमर्सिबल मोटर पंप गायब पाया गया। चोरी हुई पंप की कीमत लगभग 45,000 रुपये आंकी गई। प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ करते हुए, सुमेश निर्मलकर (19 वर्ष), निखिल रामटेके (19 वर्ष) तथा एक अपचारी बालक…
तीनों आरोपी ग्राम रसमड़ा के शीतला पारा, अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत के निवासी है, पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी की सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद कर लिया गया।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।



