कवर्धा में सरकारी कर्मचारी की मनमानी, आम रास्ता पर कब्जा


कवर्धा :- शहर के आनंद विहार कॉलोनी निवासियों ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपकर उद्यानिकी विभाग के लिपिक बी.आर. मण्डावी द्वारा आम रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।
क्या है मामला
उद्यानिकी विभाग में पदस्थ लिपिक बी.आर. मण्डावी आनंद विहार कॉलोनी स्थित कलेक्टोरेट क्वार्टर क्रमांक एच–15 में निवासरत हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने आबंटित शासकीय क्वार्टर से बाहर निकलकर आम रास्ते के बीचो-बीच कार शेड का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे मोहल्लेवासियों का आवागमन बाधित हो रहा है।
कानूनी धाराओं का उल्लंघन
शिकायतकर्ताओं के अनुसार बी.आर. मण्डावी का यह कृत्य निम्न धाराओं का स्पष्ट उल्लंघन है—
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 268 – लोक उपद्रव (Public Nuisance)
IPC की धारा 283 – सार्वजनिक मार्ग में अवरोध उत्पन्न करना
IPC की धारा 441 – आपराधिक अतिक्रमण (Criminal Trespass)
छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम/नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत
सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा
बिना अनुमति निर्माण कार्य
शासकीय सेवक होकर नियमों की अनदेखी
शिकायत पत्र में उल्लेख है कि एक शासकीय सेवक द्वारा आम जनता के रास्ते पर कब्जा करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि शासन-प्रशासन की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है। मोहल्लेवासियों ने पहले व्यक्तिगत रूप से समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहल नहीं की गई।
प्रशासन से मांग
परेशान कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कर—
अवैध शेड को तत्काल हटाने
दोषी शासकीय कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई
भविष्य में ऐसे अतिक्रमण पर सख्ती
की मांग की है।

बहरहाल, पूरे मामले में अब जिला प्रशासन की कार्रवाई पर मोहल्लेवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं।




