कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

भोरमदेव अभ्यारण में शिकारियों का कहर, करंट से दो बाइसन ढेर

दो बाइसन की करंट से मौत, वन विभाग में हड़कंप

कवर्धा। जिले के भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र में एक बार फिर बाइसन की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। अभ्यारण अंतर्गत जाम पानी क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो बाइसन की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शिकारियों द्वारा जानबूझकर करंट फैलाया गया था।

यह मामला बोड़ला विकासखंड के कवर्धा बिट क्षेत्र का बताया जा रहा है। बीते दो महीनों में चार बाइसन की मौत हो चुकी है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली और वन्य प्राणी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच में लगाया गया है। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

करोड़ों रुपये खर्च कर वन्य प्राणी संरक्षण के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button