कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

पद नहीं, कर्तव्य निभा रहीं सरपंच दीपिका ठाकुर

10 माह से कम कार्यकाल में सरपंच की मानवीय पहल बनी चर्चा का विषय

बोड़ला। ग्राम पंचायत मड़मड़ा, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम की सरपंच श्रीमती दीपिका ठाकुर (पति पप्पू ठाकुर) ने अपने 10 माह से कम कार्यकाल में मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी पहल कर ग्रामीणों का विश्वास जीता है। शपथ ग्रहण के समय किए गए वादों को उन्होंने व्यवहार में उतारते हुए दुख और शिक्षा जैसे संवेदनशील विषयों पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाई है।

ग्राम पंचायत मड़मड़ा में हाल के महीनों में जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया, उन्हें सरपंच ने पंचायत निधि का उपयोग किए बिना अपने निजी खर्च से आर्थिक सहायता प्रदान की। अब तक 25 से अधिक मृतक परिवारों को ₹5,000-₹5,000 की सहायता राशि दी जा चुकी है, जिससे दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को बड़ा संबल मिला है।

इसी तरह गांव की प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर सरपंच ने अपने निजी खर्च से दो शिक्षकों की व्यवस्था की। इसके लिए वे प्रतिमाह ₹8,000 का मानदेय स्वयं वहन कर रही हैं। इस पहल से विद्यालय में नियमित पढ़ाई शुरू हुई है और बच्चों की उपस्थिति में सुधार देखा जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच की यह पहल किसी प्रचार या औपचारिकता के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना से प्रेरित है। ग्राम पंचायत मड़मड़ा की यह पहल अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है।

Related Articles

Back to top button