अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुर्ग जिला

शादी का झूठा विज्ञापन देकर महिलाओं को करता था ठगी का शिकार!

पूर्व में तीन महिलाओं से विवाह कर चुका था आरोपी, पहचान छुपाकर एक और महिला से रचा ली शादी!
लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा, गुजरात से गिरफ्तार!

दुर्ग// थाना मोहन नगर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपनी पूर्व शादियों को छिपाकर महिलाओं से झूठे संबंध बनाता था और लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाता था। आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा, जिसे अंततः गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बीरेन्द्र कुमार सोलंकी (उम्र 54 वर्ष), निवासी तरातमा बंगलोट, प्लॉट नंबर 2, शिवम पार्क, यक्षेश्वर मंदिर के पीछे, माधापारा, कच्छ (भुज, गुजरात), अपनी पूर्व शादियों को छुपाते हुए उससे पुनः विवाह कर लिया। विवाह के बाद आरोपी ने विभिन्न बहानों से उससे बड़ी रकम लेनी शुरू कर दी।

पीड़िता के अनुसार फरवरी 2022 में आरोपी ने 2 लाख रुपये तथा जनवरी 2024 में 6 लाख रुपये नकद लिए, जिन्हें उसने बैंक लोन लेकर आरोपी को दिए थे। इसके अलावा आरोपी ने उसके जेवर गिरवी रखवाकर 1 लाख 30 हजार रुपये का गोल्ड लोन भी लिया।
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 से 2024 के बीच आरोपी ने गूगल पे, बैंक ट्रांसफर एवं नकद रूप से लगभग 18 लाख रुपये लिए। दुर्ग आने पर वह अतिरिक्त रकम भी ले जाता था, जो करीब 5 लाख रुपये बताई गई है।

साथ ही 2024 में दुर्ग आने पर, पीड़िता की अनुपस्थिति में आरोपी घर से लगभग 12 लाख रुपये ले गया। इस तरह कुल करीब 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।

शादी के लिए समाचार पत्रों में झूठे विज्ञापन प्रकाशित कर महिलाओं को झांसे में लेने के मामले भी आरोपी पर सामने आए हैं। पकड़े जाने के डर से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई में आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया तथा आज दिनांक 11/12/2025 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

आरोपी का नाम:
बीरेन्द्र कुमार सोलंकी, पिता चमन सिंह सोलंकी, उम्र 54 वर्ष
पता – तरातमा बंगलोट, प्लॉट नं. 2, शिवम पार्क, यक्षेश्वर मंदिर के पीछे, माधापारा, कच्छ थाना भुज (गुजरात)

अपराध क्रमांक: 343/2025
धारा: 85,318(4)BNS

Related Articles

Back to top button