अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

6 नग तलवारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, बिना लाइसेंस धारदार हथियार बेच रहा था आरोपी!

दुर्ग// पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग जिले में अवैध एवं प्रतिबंधित हथियार रखने-बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलगांव पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शिवनाथ नदी स्थित गुरुद्वारा के पास पुलगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से तलवार बेच रहा है।

सूचना पर थाना पुलगांव की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घेराबंदी की। संदेहास्पद व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना नाम निर्मल सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी अमृतसर, पंजाब बताया। मौजूद गवाहों के समक्ष ली गई तलाशी में आरोपी के कब्जे से 6 नग लोहे की तलवारें बरामद की गईं।

पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार बिक्री की बात स्वीकार की। प्रकरण में थाना पुलगांव में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button