Uncategorized

सावधान रहें! अंजनिया में मिलावटी चांदी बेचने का आरोप, खरीदार ने खोला दुकान का राज

अंजनिया में मिलावटी चांदी कांड! – नेमीचंद सराफा एंड संस अंजनिया पर गंभीर आरोप, खरीदार ने की पुलिस में शिकायत

मंडला। जिले में सर्राफा कारोबार की साख पर सवाल खड़ा करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना चौकी अंजनिया क्षेत्र अंतर्गत नेमीचंद सराफा एंड संस नामक दुकान पर मिलावटी चांदी बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम छिंदीटोला निवासी शिकायतकर्ता प्रेम सिंह कुलस्ते ने इस संबंध में अंजनिया पुलिस चौकी में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता प्रेम सिंह कुलस्ते ने बताया कि उन्होंने पूर्व में नेमीचंद सराफा एंड संस के मालिक लकी सोनी और गोलू सोनी से चांदी खरीदी थी। खरीदी गई चांदी कुछ ही दिनों में काली पड़ गई, जिससे उन्हें उसकी गुणवत्ता पर संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने पुनः 9 सितंबर 2025 को उसी दुकान से अपनी बिटिया के लिए एक जोड़ी पायल खरीदी और इसे दूसरे सोनार के माध्यम से टंच जांच कराया।

जांच रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ — चांदी में मात्र 40 से 41 प्रतिशत शुद्धता पाई गई, जबकि शुद्ध चांदी में 90 से 100 प्रतिशत शुद्धता होना आवश्यक है। यह परीक्षण साबित करता है कि दुकान द्वारा मिलावटी चांदी बेची जा रही है।

इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि दुकान मालिकों द्वारा शासन के नियमों के विरुद्ध बिना जीएसटी नंबर वाला कच्चा बिल दिया गया। यह न केवल उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि कर चोरी और धोखाधड़ी की श्रेणी में भी आता है। साथ ही पुलिस चौकी परिसर में कुछ लोगों द्वारा धमकी भी दी गई।

अब देखना यह होगा कि अंजनिया पुलिस चौकी इस गंभीर शिकायत पर कितनी तत्परता से जांच कर कार्यवाही करती है। क्षेत्र में इस घटना के बाद आम नागरिकों और ग्राहकों में सर्राफा व्यापारियों को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ गया है।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करे जो जनता की मेहनत की कमाई से धोखाधड़ी कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच में जुटी हुई है और संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

अब सवाल यह है — क्या अंजनिया पुलिस मिलावटी चांदी बेचने वालों पर शिकंजा कसेगी, या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

Related Articles

Back to top button