1.6 किलोग्राम गांजा रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

दुर्ग// जेवरा सिरसा चौकी क्षेत अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने वाले आरोपी को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया! आरोपी के पास से 1.6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल दाखिला किया गया है।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है, जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास वह खड़ा है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरी बंदी कर पकड़ा। आरोपी संतोष बारले उम्र 53 वर्ष निवासी तीन दर्शन मंदिर के पास भिलाई, पुलिस ने सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।



