कवर्धा में हनुमंत वाटिका का भव्य लोकार्पण, आस्था और सौंदर्य का संगम

कवर्धा – शहर के हृदय स्थल पर विकसित हनुमंत वाटिका का शनिवार को विधिवत लोकार्पण हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार, हनुमान चालीसा, महाआरती और रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी के बीच यह आयोजन जनसमूह की भक्ति से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से हुई, जिसके बाद भगवान हनुमान जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया। पारंपरिक केसरिया परिधान में पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने फीता काटकर वाटिका का लोकार्पण किया।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “हनुमंत वाटिका केवल एक उद्यान नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का प्रतीक है। यह स्थल नगरवासियों के लिए प्रेरणा और श्रद्धा का केंद्र बनेगा।”
कार्यक्रम में दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज ने अपने आशीर्वचन में हनुमान भक्ति के माध्यम से समाज में शक्ति, सेवा और शांति का संदेश देने की बात कही। उनके सानिध्य में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
शाम होते ही महाआरती और भव्य आतिशबाज़ी के साथ आकाश “जय बजरंग बली” के नारों से गूंज उठा। दीपों की लौ, शंखध्वनि और घंटे की गूंज ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
हनुमंत वाटिका – नया आकर्षण, नया गौरव
पूर्व में अव्यवस्थित रहे स्थान पर अब हरियाली से युक्त वाटिका विकसित की गई है, जिसमें वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के झूले और आकर्षक हनुमान प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
वाटिका निर्माण में योगदान देने वाले मूर्ति कलाकार धनेश चंद्रवंशी, सजावटकर्ता योगेश साहू और निर्माण समन्वयक बलविंदर खुराना का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि जैसे कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा व नगरवासी उपस्थित रहे।
