कार की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोग घायल!

दुर्ग// अपने रिश्तेदार की अंत्येष्टि कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे प्रार्थी की ईवी स्कूटी को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे स्कूटी में सवार प्रार्थी के नाती और नातिन को भी चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 125, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सोमनाथ शर्मा खुर्सीपार निवासी है और वह बीएसपी से सेवानिवृत कर्मी है। 13 अक्टूबर को वह एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि कार्यक्रम में मुक्तिधाम शिवनाथ नदी ग्राम महमरा गया हुआ था। वहां से रात में वह अपनी नातिन निधि शर्मा एवं नाती आयुष शर्मा को अपनी ईवी स्कूटी सीजी 07 सी वाय 1232 में बिठाकर शोकाकुल परिवार के घर बोरसी जा रहा था। रात लगभग 8:30 बजे राजेंद्र पार्क चौक में लाल सिग्नल होने से वह रुका रहा, जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ वह अपनी स्कूटी को बोरसी जाने वाले रास्ते की ओर मोड़ा तभी रायपुर की ओर से आ रही कार CG 07 CQ2012 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए स्कूटी को साइड से टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी व उसके साथ स्कूटी पर बैठे सवार नीचे गिर गए। एक्सीडेंट करने वाली कार को रुकवाया गया एवं उसी कार से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।