नंदनी थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में हत्या का मामला जानिए..?

दुर्ग// नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढ़ी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ बहु ने अपनी दादी सास की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, मृतका का पोता करीब दो साल पहले प्रेम विवाह कर बहु को घर लेकर आया था। परिजनों के मुताबिक, दादी सास और बहु के बीच अक्सर कहा-सुनी होती रहती थी। बताया गया कि दादी सास बहु के हाथ का खाना भी नहीं खाती थी, क्योंकि उसका कहना था कि वह दूसरे जात की है।
घटना गुरुवार दोपहर 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। बहु ने विवाद के दौरान गुस्से में आकर दादी सास पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी सरपंच के द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बहु को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है,