अपना जिला

सोनपुर में भावना बोहरा का जनसंपर्क अभियान तेज, कहा – बिहार फिर चुनेगा एनडीए की सुशासन सरकार

सोनपुर (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर एनडीए गठबंधन ने अपनी रणनीति को तेज़ कर दिया है। छत्तीसगढ़ के पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा को सोनपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करते हुए एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।

भावना बोहरा ने स्थानीय नागरिकों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और जीविका दीदियों से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बूथ संख्या 241 और 242 पर लाभार्थियों से मुलाकात कर महिला सशक्तिकरण और आर्थिक विकास पर चर्चा की।

उन्होंने शिकारपुर बाजार, दिघवारा और अन्य क्षेत्रों में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाई और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही श्री हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर बिहार और छत्तीसगढ़ की समृद्धि की कामना की।

भावना बोहरा ने भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। जनता एनडीए सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट है, जिनमें सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भ्रष्टाचार, जंगलराज और कानून-व्यवस्था की बदहाली के आरोप भी लगाए।

उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता पुनः एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर सुशासन और विकास को चुनेगी।

Related Articles

Back to top button