कबीरधाम जिलाछत्तीसगढ़देशदेश-विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ

42 हजार करोड़ की महायोजना से देशभर के किसानों और मछुआरों को मिलेगा लाभ : दीना मल्लाह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसदों और किसानों के साथ जुड़कर प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के हित में निवेश की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं बल्कि ‘महायोजना’ है, जो आने वाले छह वर्षों तक चलेगी। इस योजना के तहत कम पैदावार वाले 100 जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह योजना 11 मंत्रालयों की 36 केंद्रीय योजनाओं को एक साथ जोड़कर लागू की जा रही है, जिससे किसानों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म से प्राप्त होगा। अब किसानों को अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

इस पहल से लगभग 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही देश के 3 करोड़ मछुआरों को भी इससे जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, फिशरीज एवं एक्वाकल्चर विकास योजना और अन्य मछली पालन योजनाओं को मिलाकर 16 नई मत्सिकी परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई है, जिनकी कुल लागत ₹693 करोड़ है।

प्रधानमंत्री ने किसानों से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं और निर्यात योग्य फसलें उगाकर भारत के कृषि निर्यात को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत से देश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बना है और अब समय है कि भारत वैश्विक कृषि बाजार में अग्रणी भूमिका निभाए।

इस अवसर पर भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीना मल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों और मछुआरों को सशक्त बनाकर देश को कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

Related Articles

Back to top button