छत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेश

रायपुर में ‘शाम शानदार 2025’ का आयोजन आज, दिवाली उत्सव कार्यक्रम के जरिये युवा जुटाएंगे लिंब डोनेशन के लिए फंड

रायपुर के इंटरैक्ट क्लब- पिनेकल, रॉयल क्लब और एलीट क्लब आज 4 अक्टूबर की शाम दिवाली उत्सव “शाम शानदार 2025” का आयोजन करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम सोल गार्डन में शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें सभी पारंपरिक परिधान (Traditional) पहन कर शामिल होंगे. इस दौरान स्वादिष्ट भोजन के साथ कई प्रकार के गेम्स खेले जाएंगे और और डीजे धुन और ढोलक के साथ संगीत पर थिरकेंगे. टीम के सदस्य शानदार प्रस्तुति देंगे. साथ ही लोगों को आपसी मेलजोल बढ़ाने और खूबसूरत नई यादें बनाने का बेहतरीन मौका मिलेगा.

बता दें, इस कार्यक्रम के माध्यम से तीनों क्लब्स के टीनेजर्स Limb Donation (अंग दान) के लिए फंड रेज करेंगे, जिससे जरूरतमंद मरीजों को एक कीमती और बहुत ही महत्वपूर्ण इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता है. इस कार्यक्रम में केवल इंफ्लूएंसर्स और मीडिया से जुड़े 14 से 24 साल तक के कैंडिडेट ही शामिल हो सकते हैं.

कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए पास की व्यवस्था की गई है, जो शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध है. सिंगल पर्सन पास 1600 रुपए में और कपल पास आपको 3100 रुपए में उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं क्लब मेंबर्स के लिए 1200 में एकल पास उपलब्ध हैं. कार्यक्रम के समय पर आयोजन स्थल से पास खरीदने पर आपको 400 रुपए अतिरिक्त (Extra) देना होगा.

इस आयोजन को मीडिया और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के समर्थन मिलने से ‘शाम शानदार’ टीम के बच्चों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, साथ ही जरूरतमंद मरीजों की मदद करने की भावना भी दूर-दूर तक फैलेगी. तो तैयार हो जाइए अपने सबसे अच्छे पारंपरिक परिधान पहनकर और जश्न, हंसी और यादगार पलों से भरी एक शाम के लिए!

Related Articles

Back to top button