कबीरधाम जिला

27 किमी बदहाल सड़क बनी मौत का जाल, क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

कबीरधाम। चिल्फी से रेंगाखार तक की 27 किलोमीटर लंबी सड़क इन दिनों खस्ताहाल हो चुकी है। जगह-जगह पड़े गड्ढों ने इसे मौत का जाल बना दिया है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान क्षेत्रवासियों ने अब कलेक्टर कबीरधाम को आवेदन सौंपकर तत्काल मरम्मत की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस सड़क की अनदेखी की जा रही है। गड्ढों से भरी इस मार्ग पर आवागमन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। रोजाना सैकड़ों वाहनों और हजारों लोगों की आवाजाही इसी रास्ते से होती है, लेकिन जर्जर हालत के कारण हादसों का खतरा लगातार बना रहता है।

कलेक्टर से की गई मांग में स्पष्ट कहा गया है कि जब तक सड़क का पूर्ण निर्माण नहीं होता, फिलहाल इसे चलने लायक मरम्मत कराया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।

प्रतिलिपि मुख्य अभियंता को भी भेजी गई है ताकि विभाग तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सके।

Related Articles

Back to top button