कबीरधाम जिला

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस की शुरुआत स्वच्छता जागरूकता रैली से हुई, जिसमें महाविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला तक स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने नगर के मुख्य मार्गों, शासकीय भवनों, पुलिस थाना एवं बाजार क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग 25 किलो पॉलिथीन व कचरा एकत्रित किया तथा लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

कार्यक्रम के तीसरे चरण में 10 विद्यार्थियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। वहीं महाविद्यालय में B एवं C प्रमाण पत्र प्राप्त स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अंत में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें प्रभारी प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी उमेश पाठक ने NSS के उद्देश्यों, लक्ष्यों एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को रेखांकित करते हुए सभी को निरंतर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक राकेश गौतम, योगेश ध्रुव, अन्नपूर्णा शर्मा, कोमल मिश्रा, प्रिया राठौर, वसुमित्र शुक्ला सहित वरिष्ठ स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button