अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सशक्त एप से मिली बड़ी सफलता:– थाना दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही!



तहलका न्यूज// दुर्ग पुलिस को “सशक्त एप” के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। थाना दुर्ग पुलिस एवं गठित टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन एवं मोबाइल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई संपत्ति बरामद की है।

मुख्य बिंदु :–

कुल 06 नग मोटरसायकिल एवं 08 नग मोबाइल फोन बरामद।

बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग ₹3,50,000/-।

चोरी के वाहन खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई।

आरोपी खाने-पीने व शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे) के निर्देशन पर जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम “सशक्त एप” के जरिए लावारिस एवं चोरी की गई गाड़ियों को ट्रेस कर रही थी।

गिरफ्तारी एवं पूछताछ!

मुखबिर की सूचना पर बस स्टैण्ड दुर्ग से रमाशंकर उर्फ मुन्ना मेश्राम (निवासी ग्राम धुमा, थाना पाटन) और शशांक मिश्रा उर्फ प्रिंस (निवासी पुलगांव) को पकड़ा गया।
पूछताछ में रमाशंकर ने स्वीकार किया कि वह पिछले 6-7 वर्षों से दुर्ग बस स्टैण्ड परिसर में रहकर दुर्ग, मोहन नगर, पुलगांव, पाटन, नंदिनी और भिलाई नगर से मोटरसायकल चोरी करता था। साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड से मोबाइल चोरी कर उन्हें शशांक मिश्रा को बेचता था।

बरामदगी!

आरोपियों से कुल 06 मोटरसायकिल एवं 08 मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त संपत्ति की कीमत करीब ₹3,50,000/- आंकी गई है।

पुलिस टीम की भूमिका!

इस सफल कार्रवाई में गठित टीम के :–
सउनि. चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर.मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक गजेन्द्र यादव, आरक्षक खिलेश कुर्रे, आरक्षक रवि शंकर मरकाम, थाना दुर्ग के उपनिरीक्षक निर्मल सिंह, प्र.आर. अजय विश्वकर्मा, आरक्षक प्रशांत पाटणकर एवं आरक्षक थामसन पीटर की सराहनीय भूमिका रही।

जब्त वाहनों का विवरण!

होण्डा ड्रीम, हीरो पैशन प्रो, स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस एक्सल आदि मोटरसायकल।

विवो, सैमसंग, मोटोरोला, शाओमी आदि कंपनियों के मोबाइल फोन।

Related Articles

Back to top button