किसानों से 90 हजार की ठगी, पुलिस की चुप्पी पर सवाल — कांग्रेस युवा नेता रामदास पटेल ने SP को सौंपा ज्ञापन

कबीरधाम। जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने में पुलिस प्रशासन एक बार फिर कटघरे में है। भोरमदेव थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हुई ठगी के मामले में अब तक कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों की समस्या को गंभीरता से उठाते हुए कांग्रेस युवा नेता रामदास पटेल मंगलवार को अपने क्षेत्रवासियों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और धोखाधड़ी के आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
किसानों के साथ 90 हजार की ठगी
मामला ग्राम पंचायत राजानवागांव व ढोंगईटोला के आश्रित ग्राम अचनाकपुर का है। यहां नौ किसानों को खेती-किसानी के लिए पाइप और नोजल उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगों ने करीब 90 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित किसानों ने इस संबंध में 08 अगस्त 2025 को भोरमदेव (राजानवागांव) थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
किसानों का आरोप है कि शिकायत किए हुए लगभग तीन सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई। इससे ठग बेखौफ घूम रहे हैं और किसानों की गाढ़ी कमाई डूब गई है। पुलिस की यह चुप्पी प्रशासनिक निष्क्रियता को दर्शाती है।
रामदास पटेल ने साधा निशाना
कांग्रेस युवा नेता रामदास पटेल ने किसानों के साथ SP कार्यालय पहुँचकर पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा —
“किसानों की गाढ़ी कमाई ठगों ने हड़प ली और शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। यह बेहद गंभीर और निंदनीय है। यदि समय रहते ठगों पर नकेल नहीं कसी गई तो किसानों का विश्वास कानून से उठ जाएगा।”
किसान भी रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान ठगी के शिकार किसान भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने एक स्वर में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और किसानों के पैसे की वापसी की मांग की।
पुलिस पर उठे सवाल
लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों और ठगी की घटनाओं पर कार्रवाई न होने से जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। लोग पूछ रहे हैं कि —
“आखिर कब तक अपराधियों के हौसले यूं ही बुलंद रहेंगे और कब तक पुलिस चुप्पी साधे रहेगी?”