अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार…

दुर्ग// थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार को असामाजिक तत्व पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नयापारा नदी रोड मोड़ के आगे एक युवक धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी का नाम हेमंत उर्फ हेमू सारथी (28 वर्ष), निवासी मठपारा वार्ड-03, चंडी मंदिर के पीछे, दुर्ग है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मौके पर ही एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 397/2025 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
इस कार्रवाई में सउनि बिहारी लाल ध्रुव और आरक्षक श्रवण प्रजापति की अहम भूमिका रही।