अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग में लावारिस जप्त वाहनों की होगी नीलामी,18 सितम्बर तक आपत्ति दर्ज करें!






दुर्ग// थाना सिटी कोतवाली दुर्ग द्वारा क्षेत्र में जप्त लावारिस और लादावा वाहनों की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर थाने द्वारा इन वाहनों की जानकारी परिवहन विभाग से ली गई थी,और वाहन मालिकों को रजिस्ट्री पत्र के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था।

लेकिन नोटिस का पालन नहीं होने पर थाना सिटी कोतवाली ने पुलिस एक्ट की धारा-28 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रकरण भेजा है। अब नीलामी से पहले अखबार,सोशल मीडिया के माध्यम से वाहन स्वामियों को अंतिम अवसर दिया गया है।

थाना सिटी कोतवाली के अनुसार, सूची में दर्ज वाहनों के स्वामी यदि अपने वाहन पर दावा या आपत्ति रखते हैं, तो वे वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और पहचान पत्र सहित 18 सितम्बर 2025 तक न्यायालयीन समय में स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता/अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से लिखित आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद आई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

नीलामी, कार्यवाही से पहले वाहनों की सूची थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में देखी जा सकती है।

उक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए बारकोड में देख सकते है।

Related Articles

Back to top button