कबीरधाम : पांचवें दिन भी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी… अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर है.

कवर्धा।
संविदा एनएचएम कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी हड़ताल पांचवें दिन भी थमी नहीं। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी कवर्धा शहर में डटे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
वादा खिलाफी नहीं चलेगी
हड़ताली कर्मचारियों ने मंच से सरकार को याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले “मोदी की गारंटी” के तहत 100 दिनों में मांगें पूरी करने का वादा किया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इसे भुला दिया गया। बताया गया कि अब तक 160 से भी अधिक ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, फिर भी शासन ने कोई ठोस पहल नहीं की। इसी नाराज़गी के चलते कर्मचारियों ने “वादा खिलाफी नहीं चलेगी” का नारा बुलंद किया।
अस्पताल ‘वेंटिलेटर’ पर
लगातार पांच दिन की हड़ताल ने अस्पतालों की हालत चरमराकर रख दी है। स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं और कई जगह मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि “आज अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर है, जिसे इलाज की ज़रूरत है।”
कई स्वास्थ्य केंद्रों में ताला बंदी
जिले के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों में पूर्णतः ताला बंदी हो चुकी है। हर मंगलवार और शुक्रवार को होने वाला वैक्सीनेशन बंद है। इंजेक्शन व प्राथमिक उपचार तक न मिलने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंच से जमकर नारेबाजी
आज के आंदोलन में मंच को प्रदीप सिंह ठाकुर, जेम्स जॉन, विनिष जॉय, शशिकांत शर्मा, गेमेश चौधरी, जयंत कुमार, दुर्गेश गुप्ता, डॉ. चंचला, डॉ. ममता ठाकुर, छवि साहू समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।