कबीरधाम जिलाकवर्धाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने महिलाओं संग मनाया तीज मिलन समारोह

कबीरधाम।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में 18 अगस्त को सामुदायिक भवन पंडरिया में तीज मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की 2500 से अधिक महिलाएँ शामिल हुईं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

समारोह में सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समूह को ₹11,000, द्वितीय को ₹5,100, और तृतीय को ₹2,100 दिए गए। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आई प्रतिभागी को ₹5,100, द्वितीय को ₹2,100 एवं तृतीय स्थान को ₹1,100 की राशि प्रदान की गई।

विधायक भावना बोहरा ने इस अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा –

> “तीज हमारी संस्कृति, परंपरा और नारी शक्ति का प्रतीक पर्व है। यह केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक समरसता का परिचायक भी है।”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन भाजपा सरकार महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर माह ₹1000 की आर्थिक सहायता देकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही है। तीज का पर्व न केवल पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना का पर्व है, बल्कि यह नारी शक्ति, समर्पण और विश्वास का संदेश भी देता है।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कबीरधाम एवं पंडरिया विधानसभा की पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button