जन्माष्टमी पर कवर्धा पुलिस की सख़्ती – नो-एंट्री में घुसी मॉडिफ़ाइड जीप जब्त, चालक-यात्री गिरफ्तार

कवर्धा।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में भक्तिमय माहौल और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कवर्धा पुलिस ने विशेष प्रबंध किए थे। इसी बीच लापरवाही और नियमों की अनदेखी करते हुए एक मॉडिफ़ाइड जीप नो-एंट्री क्षेत्र में घुस गई, जिससे भीड़-भाड़ वाले इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली कवर्धा पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक और यात्री दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण
शहर के मध्य स्थित राधा-कृष्ण मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जन्माष्टमी की रौनक देखते ही बन रही थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच यह जीप तेज़ हॉर्न और लाउड साउंड सिस्टम के साथ नो-एंट्री क्षेत्र में घुस गई। अचानक वाहन के घुसने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और स्थिति बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल घेराबंदी कर वाहन को रोका और आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी
योगीराज उर्फ़ लल्लू ठाकुर (चालक)
सोमनाथ परिहार (यात्री)
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की चेतावनी
कवर्धा पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि मॉडिफ़ाइड वाहन, तेज़ रफ़्तार, तेज़ आवाज़ में डीजे/साउंड सिस्टम, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। ऐसे वाहन चालक और सवारियों को जेल और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस ने बताया की
“धार्मिक कार्यक्रमों की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नो-एंट्री, मॉडिफ़ाइड वाहन और नियमों की अवहेलना करने वाले सीधे कानून के शिकंजे में होंगे।”