डोंगरिया जलेश्वर महादेव प्रांगण में मनाया गया भव्य सावन महोत्सवसर्व सेन नाई समाज महिला विंग, जिला कबीरधाम के बैनर तले हुआ आयोजन

कबीरधाम। विगत दिनों डोंगरिया जलेश्वर महादेव प्रांगण में सर्व सेन नाई समाज महिला विंग, जिला कबीरधाम के तत्वावधान में रंगारंग सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ की सामूहिक स्तुति से हुआ।
इस अवसर पर मां विंध्यवासिनी मानस मंडली (अध्यक्ष: मोहन श्रीवास, कोषाध्यक्ष: केशव श्रीवास) द्वारा मानस रस गान तथा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था ‘लोक अनुहार’ (निर्देशक: राकेश चंद्रसेन, बोडला) द्वारा सावन गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
मुख्य अतिथि: सुश्री मोना सेन (प्रांतीय अध्यक्ष, सर्व नाई समाज महिला विंग, छत्तीसगढ़ / अध्यक्ष, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन)
अध्यक्षता: पुनीत राम सेन (प्रांताध्यक्ष, सर्व सेन नाई समाज, छत्तीसगढ़)
अति विशिष्ट अतिथि: धनुष चंद्रसेन (सदस्य, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन)
विशिष्ट अतिथि: भुवन लाल कौशिक, मुन्ना श्रीवास, कपिल कुमार श्रीवास, नंद श्रीवास, सुश्री रितु श्रीवास, अमित श्रीवास, मोहन श्रीवास, मान. श्रीमती पुष्पा श्रीवास, श्रीमती शशि देवी, श्रीमती सुमन लता, श्रीमती सरोज श्रीवास आदि।
अतिथियों द्वारा श्री गणेश, माता सरस्वती और सेन महाराज की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। महिला विंग जिला अध्यक्ष श्रीमती विद्या श्रीवास एवं उनकी टीम ने राष्ट्रगीत और ‘छत्तीसगढ़ माता’ के जयकारे के साथ अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में नन्ही परी तेजस्विनी श्रीवास ने “महुआ झरे” गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। मुख्य अतिथि सुश्री मोना सेन ने समाज की एकजुटता और संगठनात्मक कार्यों की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी भाई-बहनों को सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला के नवनियुक्त महिला विंग पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाणपत्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजनों को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और साल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिनमें वीरेंद्र चंद्रसेन ‘कवि’, श्रीमती कुमारी श्रीवास, श्रीमती मिथिला श्रीवास, संत राम श्रीवास, रामअनुज श्रीवास, अयोध्या श्रीवास, जयराम श्रीवास, गणेश बीजाभाटा, नारद श्रीवास, कपिल मुनि, प्रमोद चंद्रसेन, सेवक राम, और अनेक अन्य सम्मानित जन शामिल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालन मन्नू चंद्रसेन, खोमन श्रीवास, राजू श्रीवास ने किया। स्थान व्यवस्था में बैजू राम चंद्रवंशी और मन्ना चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा। साथ ही स्थानीय पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का भी आभार व्यक्त किया गया।
अंत में आयोजन समिति — श्रीमती विद्या श्रीवास (जिला अध्यक्ष) एवं महिला विंग कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार जताया।