तिरंगा यात्रा के संबंध में कबीरधाम जिला भाजपा की कार्यशाला सम्पन्न, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने की जानकारी साझा.

आज भाजपा कार्यालय कवर्धा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंडरिया विधायक एवं तिरंगा यात्रा की जिला संयोजक भावना बोहरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु जारी की गई महत्वपूर्ण जानकारियों को कबीरधाम जिला व मंडल के पादधिकारियों, बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी-सहप्रभरियों के साथ साझा किए और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
भावना बोहरा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देश भक्ति के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेते हैं। अभियान के तहत 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा एवं 13 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व, सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से आपरेशन ‘सिन्दूर’ पूर्णतः सफल रहा। यह मोदी जी के नेतृत्व में नया, समृद्धशाली, शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत है, सभी को इस पर गर्व है। पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ हाथों में तिरंगा लेकर के देश भक्ति के कार्यक्रम आपरेशन सिन्दूर की सफलता के उपरांत मनाया गया। इस वर्ष भी उसी उत्साह के साथ हमारे सेना के जवानों के शौर्य एवं राष्ट्रीय जनजागरण के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा जिसके संबंध में आज कार्यशाला में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां विस्तृत चर्चा कर अभियान को सफल एवं भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा “यह भारत के विजयोत्सव और गौरवगान का सत्र है कि यह विजयोत्सव, आतंक हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिलाने का है, यह विजयोत्सव, सिंदूर की सौगंध पूरा करने का है। यह विजयोत्सव, भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य का है।” संसद के इस सत्र में पहलगाम घटना के उपरांत आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर माननीय प्रधानमंत्री जी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिये गये भाषण अत्यधिक जानकारी युक्त एवं प्रेरक है। कार्यकर्ता इसे पढ़े एवं व्यापकता के साथ प्रचार-प्रसार करते हुए इसकी चर्चा करें।
कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि हम सबको स्मरण है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश हाई रहता है, गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो या बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है। जब कालोनी या सोसायटी के एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते-देखते दूसरे घरों पर तिरंगा दिखने लगता है। यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है। तिरंगे को लेकर यह उल्लास, यह उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है। इसी उद्देश्य व संकल्प को पूरा करते हुए आज कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कबीरधाम जिला के सभी वरिष्ठजन, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी-सहप्रभरियों के साथ व्यापक चर्चा की गई और सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कार्यशाला में कार्यशाला में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अशोक साहू, कार्यशाला प्रभारी श्री शंकर अग्रवाल, दिनेश गांधी , संतोष पटेल , क्रांति गुप्ता , रामकुमार भट्ट, विदेशी राम ध्रुव, रूपेश जैन , सहित कबीरधाम जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।