क्रिकेटट्रेंडिंग न्यूज़देशदेश-विदेश

Eng vs Ind 5th Test: टीम इंडिया के वो 2 योद्धा, जिन्होंने इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत, द ओवल में गाड़ा तिरंगा

Eng vs Ind 5th Test: द ओवल टेस्ट रोमांचक रहा. जिसमें भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैं 374 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, आखिरी दिन उसे 4 विकेट हाथ में होते हुए 35 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल किया और इंग्लैंड को 6 रन पहले ही समेट दिया. आइए जानते हैं इस मैच में भारतीय टीम की जीत के 2 बड़े हीरो कौन थे.

Eng vs Ind 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया द ओवल टेस्ट रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ गिल सेना ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली. आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और अंग्रेजों के जबड़े से जीत छीन ली. टीम के लिए दाएं हाथ के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. सिराज के सपोर्ट में प्रसिद्ध कृष्णा भी कंधे से कंधा मिलाकर लड़ते रहे और आखिरकार द ओवल में तिरंगा गाड़ दिया.

सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे, सभी को लगा कि यह मैच मेजबान अंग्रेज जीत लेंगे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी. एक विकेट कृष्णा ने निकाला. इन दोनों ने अंग्रेजों को द ओवल में जो दर्द दिया वो इंग्लैंड टीम कभी नहीं भूल पाएगी. इस तरह यह दोनों योद्धा 5वें टेस्ट में टीम इंडिया के जीत के रियल हीरो बनकर उभरे

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने इस मैच में पूरी ताकत झोंक दी. उनकी कातिलाना बॉलिंग के सामने अंग्रेज पस्त हुए. सिराज ने जब चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच लेकर जब बाउंड्री लाइन से टच हुए थे तो उन्हें बहुर बुरा लगा था. इसके बाद उन्होंने ठाना कि आखिरी दिन वो मैच जिताकर ही लौटेंगे. सिराज ने खुद से किया वादा निभाया और आखिरी दिन इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 35 रन नहीं बनने दिए और पूरी टीम को 6 रन पहले ही समेट दिया. सिराज ने आखिरी दिन 3 बड़े विकेट निकाले. इस मैच में उन्होंने कुल 9 शिकार किए. पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में पंजा खोला. आखिरी विकेट भी सिराज की गेंद पर आया जब उन्होंने गस एटिंकसन को क्लीन बोल्ड किया.

2 – प्रसिद्ध कृष्णा

इस टूर पर पहले 2 मैचों में कृष्णा कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्हें सिर्फ 4 पारियों में 6 विकेट मिले थे. इसलिए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. जब आखिरी टेस्ट में बुमराह नहीं खेले तो उन्हें वापस मौका मिला. इसलिए यह उनके लिए बेहद अहम मैच था. कप्तान और कोच के भरोसे पर कृष्णा खरा उतरे. उन्होंने पहली पारी में कसी हुई बॉलिंग की और 4 बल्लेबाजों को आउट किया. पहली इनिंग में कृष्णा ने ओपनर जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और गस एटिंकसन को पवेलियन भेजा था. उनकी इस बढ़िया बॉलिंग के चलते इंग्लैंड टीम 247 रनों पर सिमट गई थी.

5वें दिन दिखाया जलवा, चटकाए कुल 8 विकेट

अब बारी थी दूसरी पारी की, जब टीम इंडिया का हार की दहलीज पर थी. भारत को आखिरी दिन 35 रन डिफेंड करने थे. उसके हाथ में 4 विकेट थे. ऐसे में कृष्णा ने कमाल की बॉलिंग की और सिराज के साथ मिलकर इंग्लैंड को तबाह कर दिया. आखिरी यानी उन्होंने जोश टंग का विकेट लिया और टीम इंडिया की जीत में अहम रोल नियाभा. दूसरी पारी में कृष्णा ने बेन डकेत, जो रूट, जैकब बेथल और जोश टंग को आउट किया. कुल मिलाकर उन्होंने मैच में 8 विकेट निकाले. कृष्णा ने इस मैच की दोनों पारियों में 43 ओवर डाले, जिनमें 188 रन दिए और 8 विकेट निकाले.

Related Articles

Back to top button