ABVP ने आयोजित किया मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं छात्र सम्मेलन

कवर्धा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP), जिला कबीरधाम की इकाई द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। उद्घाटन भाषण नगर अध्यक्ष श्री लोकनाथ देवांगन ने दिया। उन्होंने परिषद् के विविध सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्र हितों की रक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के विभिन्न आयामों में भी सक्रिय योगदान देता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और संस्कारों को मंच प्रदान करने का प्रेरणादायक प्रयास है। उन्होंने पहली बार एक ही मंच पर विभिन्न विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित होते देख इसे ऐतिहासिक क्षण बताया।
प्रांत संगठन मंत्री श्री महेश साकेत ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद् राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। यह सम्मान समारोह सिर्फ छात्रों के लिए एक प्रेरणा नहीं, बल्कि उनके समर्पण, अनुशासन और परिश्रम की सार्वजनिक मान्यता है।
मुख्य अतिथि ईश्वरी साहू ने ABVP की सराहना करते हुए कहा कि यह एकमात्र संगठन है जो शिक्षा, पर्यावरण, समाज और सेवा जैसे क्षेत्रों में कार्य करता है। उन्होंने परिषद से जुड़ने को एक सौभाग्यपूर्ण अनुभव बताया और कार्यकर्ताओं के निःस्वार्थ समर्पण की प्रशंसा की।
प्रतियोगिताओं में चमके विद्यार्थी
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं:
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम स्थान: संस्कार पब्लिक स्कूल
द्वितीय स्थान: अशोका पब्लिक स्कूल
तृतीय स्थान: खैरबना हायर सेकंडरी स्कूल
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम स्थान: अभ्युदय स्कूल
द्वितीय स्थान: अशोका पब्लिक स्कूल
तृतीय स्थान: श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल
सांस्कृतिक प्रस्तुति
प्रथम स्थान: श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल
द्वितीय स्थान: गुरुकुल पब्लिक स्कूल
तृतीय स्थान: अशोका पब्लिक स्कूल
इसके अतिरिक्त, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन नगर मंत्री परमेश्वर साहू ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया। इस आयोजन में विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी, जिला संयोजक गजाधर वर्मा, विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता, भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर्स ओपन टीम की भी सराहनीय सहभागिता रही।