पहलगाम के बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए… लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah In Parliament Monsoon Session Day 7 Live: संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, “जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए हैं। हमारी सेना ने तीनों को मार गिराया है।
उन्होंने कहा- पहलगाम में टूरिस्टों को धर्म पूछकर बर्बरता से हत्या की गई, इसकी घोर निंदा करता हूं। जो मारे गए हैं, उनके परिजन के साथ हृदय की गहराई से संवेदनाएं जताता हूं। उन्होंने कहा कि कल (28 जुलाई) से सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों की चर्चा चल रही है। इस पर मुक्त चिंतन होना चाहिए। आगे घटना न हो, इस पर भी चिंतन होना चाहिए। मैं पूरे देश को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी देना चाहता हूं।
शाह ने कहा कल (28 जुलाई) ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान तीन आतंकी एक संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर का कमांडर था। इसके ढेरों सबूत हैं। अफगान और जिब्रान ए श्रेणी के आतंकी थे। ये तीनों पहलगाम हमले के आतंकी थे और तीनों मारे गए।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 मई को आईबी के पास ह्युमन इंटेल आई। दाछीगाम क्षेत्र के अंदर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए मई से 22 जुलाई तक लगातार कोशिशें की गईं। ऊंचाई पर सिग्नल हासिल करने के लिए सेना के जवान घूमते रहे। 22 जुलाई को सेंसर के माध्यम से आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस, सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरने का काम किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। आतंकियों के पास से तीन राइफलें बरामद की गईं। आतंकी सुलेमान, जिबरान और अफजाल को ढेर किया गया. आतंकियों के पास से वो राइफलें भी बरामद की गईं जिससे पहलगाम में हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एम9 अमेरिकन राइफल्स और दो एके-47 बरामद किया गया है।
शाह बोले- मुझे VC पर पहलगाम हमले के आतंकियों के मरने की जानकारी मिली
शाह बोले- कल (28 जुलाई) शाम 6.46 बजे मुझे वीडियो कॉल पर बताया गया कि ये मारे गए पहलगाम के आतंकी (श्रीनगर के दाचीगाम में एनकाउंटर) हैं। 6 दिन की शादी वाली बच्ची विधवा होकर मेरे सामने खड़ी थी, वो बात आज तक नहीं भूला हूं। मोदी जी ने पहलगाम के हमलावर आतंकी और उन्हें भेजने वाले आतंकी, दोनों को मार गिराया।



