कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

आबकारी निरीक्षक गीता साहू रायजादा समेत दो अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप — दुकानदारों से रोजाना 1000 रुपए वसूलने और धमकी देने की शिकायत

कवर्धा। आबकारी विभाग का मामला, जिले के पान-चखना और छोटी दुकानों के संचालकों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित दुकानदारों ने आबकारी निरीक्षक गीता साहू रायजादा, अभिनय रायजादा और झवियाम खान के खिलाफ सामूहिक शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इन अधिकारियों द्वारा उनसे हर रोज़ 1000 रुपये प्रति दुकान की दर से अवैध वसूली की जा रही है।

दुकानदारों का आरोप है कि जब वे राशि देने से मना करते हैं, तो अधिकारियों द्वारा डराया-धमकाया जाता है। उन्हें दुकान में तोड़फोड़ करने, यहां तक कि आग लगाने तक की धमकी दी जाती है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन अधिकारियों द्वारा कोरे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाए जाते हैं और फिर उन्हीं हस्ताक्षरों के आधार पर मनमर्जी से चालान तैयार कर भारी भरकम रकम वसूली जाती है, जबकि चालान पर सिर्फ नाम मात्र की राशि दर्शाई जाती है।

पीड़ित व्यापारियों का कहना है कि वे डिस्पोजल, पानी पाउच, चना-मुर्रा जैसी छोटी वस्तुएं बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं, लेकिन आबकारी अधिकारियों की इस जबरन वसूली और मानसिक उत्पीड़न ने उनके लिए जीविका चलाना मुश्किल कर दिया है।

व्यापारियों ने यह भी बताया कि यदि वे शिकायत करते हैं, तो उन्हें उल्टा कार्रवाई की धमकी दी जाती है, जिससे वे डरे और सहमे हुए हैं।

इस पूरे प्रकरण में दुकानदारों ने उप मुख्यमंत्री, कलेक्टर, और शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इन आरोपों का संज्ञान लेकर कोई ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी सिर्फ फाइलों में दब कर रह जाएगा।

Related Articles

Back to top button