कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा

SBI बोड़ला बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप: युवती से अभद्र व्यवहार और अवैध संबंध बनाने की धमकी, पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

विस्तृत खबर:
कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बोड़ला शाखा के मैनेजर पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता, जो कि उसी बैंक के अंतर्गत एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालित करती है, ने बैंक मैनेजर पर अभद्र व्यवहार, धमकी और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि वह विगत कुछ समय से सीएसपी का संचालन कर रही है, और उसका कार्य SBI बोड़ला शाखा के अधीन आता है। इसी दौरान बैंक मैनेजर द्वारा उसका उत्पीड़न किया गया। युवती ने बताया कि मैनेजर आए दिन उससे गंदी बातें करता था और जब उसने विरोध किया तो उसकी आईडी बंद करवाने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं, आरोपी मैनेजर ने कथित तौर पर अवैध संबंध बनाने का दबाव भी बनाया।

जब पीड़िता ने इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उसने पूरे मामले की शिकायत कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह के मानसिक शोषण का शिकार न हो।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, और शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button